रुद्रप्रयाग: समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस कोरोना काल में अपने दायित्वों के अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसे ही एक शिक्षक हैं नरेश कुमार भट्ट जो लाॅकडाउन में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, नगर पंचायत तिलवाड़ा के पर्यावरण मित्रों के साथ थाना अगस्त्यमुनि, पुलिस चौकी तिलवाड़ा में तैनात पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क निःशुल्क वितरित कर रहे हैं. शिक्षक द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.
शिक्षक नरेश भट्ट ने आज थाना अगस्त्यमुनि एवं पुलिस चौकी तिलवाड़ा में तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क का वितरण किया. केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड के कार्य में लगे मजदूरों को भी सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क बांटे. इससे पहले भट्ट ने तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को भी 200 मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिये सौंपे थे. शिक्षक नरेश कुमार भट्ट नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं तिलवाड़ा के पर्यावरण मित्रों को समय-समय पर सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क आदि का वितरण करते रहते हैं.