रुद्रप्रयाग: बीती देर रात बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक टाटा सूमो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन में सवार 3 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव का कार्य किया. घायल व्यक्ति का रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी टाटा सूमो: बता दें कि बीती देर रात एक टाटा सूमो (वाहन संख्या- UK07TB 2547) घोलतीर से रतूड़ा की तरफ आते समय फायर स्टेशन के पास पुलिया पर अनियंत्रित हो गई. सूमो पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में गिर गयी. वाहन में 03 लोग सवार थे. एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले एक घायल राहुल, पुत्र स्वर्गीय विजय लाल को स्थानीय लोगों ने खाई से निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया था.
टाटा सूमो खाई में गिरने से दो की मौत: दो अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी. इनके शव वाहन में ही फंसे हुए थे. एसडीआरएफ टीम किसी तरह खाई में उतरी. कड़ी मशक्कत करते हुए कटर की सहायता से वाहन के कई हिस्सों को काटा गया. क्रेन की मदद से अंकित पुत्र रघुलाल, उम्र 26 वर्ष एवं वासुदेव पुत्र शोभाराम 25 वर्ष दोनों के शवों को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद शव जिला पुलिस के सुपुर्द किए गये. वाहन में सभी रतूड़ा के निवासी सवार थे.
रुद्रपुर में घर में लगी आग:रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिक कॉलोनी स्थित मकान की छत में बने कमरे में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने से घर का समान, एक लाख की ज्वेलरी और पांच हजार की नकदी जल कर खाक हो गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे पूर्व टीम द्वारा घरेलू सिलेंडर को बाहर निकाला गया. टीम अब आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Attempted Robbery: तमंचा दिखाकर iPhone 14 लूटने का प्रयास, लोगों ने आरोपी को दबोचा
जानकारी के मुताबिक मालिक कॉलोनी गली नंबर 2 निवासी सुमन अरोड़ा के दोमंजिला मकान में कल्लू अपने परिवार के साथ किराए में रहता है. बुधवार देर शाम कल्लू का परिवार बाजार गया हुआ था. कुछ देर बाद मकान मालिक ने किरायेदार के कमरे से धुंआ उठता हुआ देखा तो उसने किरायेदार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उसके द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने दो वाहनों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि मंदिर में जल रहे दीपक से घर में आग लगी होगी.