उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में टाटा सूमो खाई में गिरी, हादसे में चालक की मौत, दो घायल - गगोठ गांव में मातम

नगरासू-डांडाखाल मोटर मार्ग पर टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे (rudraprayag tata sumo accident) में गगोठ गांव के गजेंद्र लाल की मौत हो गई. जबकि, विनोद लाल और महावीर लाल घायल हो गए.

rudraprayag tata sumo accident
रुद्रप्रयाग में टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी

By

Published : Dec 3, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 7:31 PM IST

रुद्रप्रयागः नगरासू-डांडाखाल मोटर मार्ग पर टाटा सूमो गहरी खाई में (rudraprayag tata sumo accident) जा गिरी. हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, वाहन सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर लगभग पौने दो बजे एक टाटा सूमो घोलतीर से डांडाखाल की तरफ जा रही थी. सूमो नगरासू से लगभग पांच किमी आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई (tata sumo falls into gorge in rudraprayag) में जा गिरी. इस हादसे में वाहन स्वामी व चालक गजेंद्र लाल (30 वर्ष) पुत्र स्व. बलवीर लाल, निवासी गगोठ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य सवार विनोद लाल और महावीर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर घोलतीर पुलिस चौकी से टीम घटनास्थल पर पहुंची.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में दूध लेने गई महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर

वहीं, पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग (District Hospital Rudraprayag) में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. इधर, रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी (Rudraprayag Kotwali in-charge Jaipal Negi) ने बताया कि हादसे के कारणों की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, हादसे के बाद से गगोठ गांव में मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details