रुद्रप्रयाग:पिछले चार दिनों से तल्ला नागपुर औद्यौगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव चल रहा है. वहीं, इस महोत्सव चौथे दिन लोक गायिका पम्मी नवल, सुनील थपलियाल और आरती गुंसाई के धार्मिक भजनों की धूम रही. इस दौरान तीनों लोक गायकों की धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुतियों ने देर शाम तक समा बांधे रखा. वहीं, कल इस पांच दिवसीय तल्लानागपुर महोत्सव का समापन होगा.
वहीं, तल्ला नागपुर की हृदयस्थली के नाम से विख्यात चोपता के चांदधार में आयोजित महोत्सव के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेला पौराणिक संस्कृति के द्योतक हैं, इसलिए मेलों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए. वहीं, बदरी-केदारनाथ मन्दिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने कहा कि तल्ला नागपुर के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है. इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संम्भावनाएं हैं.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी की प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि मेला मिलन का त्योहार है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कुण्डा दानकोट जीत राज, संचालन जगवीर सिंह नेगी और लक्ष्मण सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया. मेलाध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने सभी आगन्तुकों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से महोत्सव अपने यौवन पर है.
ये भी पढ़ें:श्राइन बोर्ड गठन मामला: तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, विधानसभा किया कूच
महोत्सव समिति ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण और बैच अलंकरण कर भव्य स्वागत किया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ लोक गायक सुनील थपलियाल ने कालीमठ की काली मा तू दैण ह्वै जैई की प्रस्तुति से किया. वहीं, आरती गुंसाई ने सफल ह्वै जया तुंगनाथ महादेव और पम्मी नवल ने दैणा होंय्या खोली का गणेश मोरी का नारेण सहित अनेक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी, जिसका दर्शकों ने देर शाम तक समा बांधे रखा.