रुद्रप्रयाग: चोपता के चांदधार में पांच दिवसीय तल्लानागपुर औद्यौगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का आगाज हो गया है. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालयों के छात्रों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई. महोत्सव के शुरू होते ही तल्लानागपुर के सभी हिल स्टेशन पर रौनक लौट चुकी है. महोत्सव के पहले दिन सैकड़ों दर्शक महोत्सव के साक्षी बने .
कार्यक्रम में जीआईसी, दुर्गा पब्लिक स्कूल, हिल चिल्ड्रन एकेडमी, वीडी मेमोरियल, तुंगेश्वर जूनियर हाईस्कूल और सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. जिसका दर्शकों ने देर शाम तक लुत्फ उठाया. महोत्सव में खादी ग्रामोद्योग, बाल विकास, पशुपालन, सेवायोजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वजल, वन विभाग, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि विभाग सहित कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए. इस दौरान कवियों ने भी समां बांधा.
यह भी पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : वेटनरी डॉक्टर का नाम बदलकर 'जस्टिस फॉर दिशा' किया गया