उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तल्लानागपुर कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का रंगारंग आगाज, कवियों ने भी बांधा समा - tourism fest rudraprayag

तल्लानागपुर औद्यौगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही.

tallanagpur festival rudraprayag , पर्यटन महोत्सव रुद्रप्रयाग न्यूज
तल्लानागपुर औद्यौगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का आगाज .

By

Published : Dec 2, 2019, 3:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: चोपता के चांदधार में पांच दिवसीय तल्लानागपुर औद्यौगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का आगाज हो गया है. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालयों के छात्रों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई. महोत्सव के शुरू होते ही तल्लानागपुर के सभी हिल स्टेशन पर रौनक लौट चुकी है. महोत्सव के पहले दिन सैकड़ों दर्शक महोत्सव के साक्षी बने .

कार्यक्रम में जीआईसी, दुर्गा पब्लिक स्कूल, हिल चिल्ड्रन एकेडमी, वीडी मेमोरियल, तुंगेश्वर जूनियर हाईस्कूल और सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. जिसका दर्शकों ने देर शाम तक लुत्फ उठाया. महोत्सव में खादी ग्रामोद्योग, बाल विकास, पशुपालन, सेवायोजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वजल, वन विभाग, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि विभाग सहित कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए. इस दौरान कवियों ने भी समां बांधा.

कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का रंगारंग आगाज.

यह भी पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : वेटनरी डॉक्टर का नाम बदलकर 'जस्टिस फॉर दिशा' किया गया

वहीं, महोत्सव का शुभारंभ करते हुए रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत चौधरी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व महोत्सव के पदाधिकारियों की बदौलत आज तल्लानागपुर महोत्सव अपने यौवन पर है. उन्होंने कहा कि तल्लानागपुर क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं, इसलिए इस क्षेत्र में होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-शराब के नशे में कार चालक ने दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, पांच घायल

वहीं भाजपा मण्डल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा दर्जनों जनकल्याणकारी योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details