उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बच्चों ने की साफ-सफाई - रुद्रप्रयाग राजकीय इंटर कॉलेज न्यूज

नमामि गंगे के अन्तर्गत 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के सभी राजकीय इंटर कॉलेजों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. कूड़े को एकत्रित करने के लिये प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा गांव की स्वछता के लिये विद्यार्थियों की टीम बनाई गई है, जिसमें एक विद्यार्थी लीडर है.

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम.

By

Published : Sep 23, 2019, 8:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: नमामि गंगे के अन्तर्गत 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के सभी राजकीय इंटर कॉलेजों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम का निर्देशन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल कर रहें हैं.

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम.

यह भी पढ़ें-देहरादून जहरीली शराब कांड का मुख्य सरगना घोंचू गिरफ्तार

कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर व विद्यालय से जुड़े हुए गांवो में विशेष साफ-सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिग प्रतियोगिता, गंगा शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान आदि गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. विद्यालयों में शिक्षक व छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर व विद्यालय के रास्ते में पड़े हुए प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कूड़े के सुनियोजित निस्तारण की भी योजना है.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: त्रिवेंद्र सरकार को झटका, दो बच्चों की बाध्यता पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये फैसला

आपको बता दें कि कूड़े को एकत्रित करने के लिये प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा गांव की स्वछता के लिये विद्यार्थियों की टीम बनाई गई है, जिसमें एक विद्यार्थी लीडर भी है. ये टीम शिक्षक के मार्गदर्शन में अपने विद्यालय के मार्ग व गांव में स्वच्छ्ता जन जागरण कार्यक्रम कर लोगों को जागरुक कर रही है.

यह भी पढ़ें-रविदास मंदिर में लगी भगवान की मूर्ति खंडित, हिंदू संगठन और दलितों ने की गिरफ्तारी की मांग​​​​​​​

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लक्ष्मन सिंह दानू ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इससे विद्यार्थियों में प्रकृति प्रेम की भावना के साथ ही अपने वातावरण को स्वच्छ रखने की भावना जागृत रहेगी. दानू ने बताया कि हमें अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का भी निर्वहन करना होगा तभी हम सच्चे नागरिक कहलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details