उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुपरस्टार रजनीकांत ने किये बाबा केदार के दर्शन, बेटी संग पहुंचे केदारधाम - चारधाम

रजनीकांत अपनी बेटी और लोगों के साथ बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन के बाद पूजा- अर्चना की.

सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे बाबा केदारनाथ धाम.

By

Published : Oct 15, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 4:09 PM IST

रुद्रप्रयाग:दक्षिण भारत के सुपरस्टार और बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत ने बाबा भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी ऐश्वर्य धनुष भी थी. सुपरस्टार रजनीकांत ने करीब डेढ़ घंटे तक केदारनाथ में समय बिताया और केदारपुरी की सुंदरता को देख वे मंत्रमुग्ध हो गए.इस दौरान मंदिर परिसर में उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

सोमवार को गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करने के बाद दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब आर्यन हेलीकाॅप्टर से केदारपुरी पहुंचे. हेलीपैड से उन्होंने केदारनाथ मंदिर तक पैदल दूरी तय की. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी ऐश्वर्य धनुष व अन्य लोग शामिल रहे. करीब आधे घंटे तक सुपरस्टार रजनीकांत ने भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया.

सुपरस्टार रजनीकांत ने की बाबा केदारनाथ में पूजा-अर्चना.

पढ़ें-भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल

मंदिर में उनकी पूजा तीर्थपुरोहित प्रमोद बगवाड़ी ने की. प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने पूजा-अर्चना के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्यालय में समय व्यतीत कर चाय का आनंद लिया. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने प्रसाद, ब्रह्मकमल, माला, अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया. मंदिर समिति कार्यालय से बाहर आकर उन्होंने केदारपुरी के चारों ओर देखकर प्रकृति का आनंद लिया और केदारपुरी की सुंदरता को देखकर सुपरस्टार रजनीकांत मंत्रमुग्ध हो गए.

रजनीकांत ने केदारपुरी की जमकर तारिफ की. इसके बाद वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर पुजारी केदार लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, लेखाकार आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, मंदिर सुपरवाइजर युद्धवीर पुष्पवान, वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, मनोज शुक्ला, सुदीप रावत, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 15, 2019, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details