उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SP ने रुद्रप्रयाग कोतवाली का किया निरीक्षण, कार्मिकों को दिए आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कोतवाली भोजनालय के निरीक्षण के दौरान मैस प्रबन्धक व अनुचर से अतिरिक्त आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी भी ली.

rudraprayag
पुलिस अधीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 20, 2021, 2:19 PM IST

रुद्रप्रयाग:पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का निरीक्षण किया. कोतवाली पर नियुक्त सलामी गार्ड का अभिवादन स्वीकार करने के बाद एसपी ने कोतवाली परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, भोजनालय एवं बैरकों का जायजा लिया. साथ ही आवासीय एवं अनावासीय भवनों और फैमिली क्वार्टरों का निरीक्षण एवं साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी.

बीते रोज पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कोतवाली भोजनालय के निरीक्षण के दौरान मैस प्रबन्धक व अनुचर से अतिरिक्त आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली. कोतवाली मालखाने में रखे क्राइम किट बाक्स के अनुसार डमी क्राइम सीन क्रियेट (डेवलप) किये जाने के लिए उपस्थित उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया. उन्होंने थाने के सभी रिकॉर्ड्स का अवलोकन किया. थाने को आवंटित शस्त्र एवं आपदा प्रबंधन उपकरणों का भी निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों को खोलने एवं जोड़ने की ड्रिल करवाई और आपदा प्रबंधन उपकरणों के बारे में बुनियादी जानकारी भी ली.

ये भी पढ़ें: चमोली आपदा के बाद प्रदेश में पर्यटन के बदलेंगे हालात, आपदा पर भारी पड़ेगी 'आस्था'?

कोतवाली को आवंटित सरकारी संपत्ति का विवरण जीपी लिस्ट से मिलान किया गया. कोतवाली से संबंधित लंबित मालों का निस्तारण और नीलामी किए जाने की कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया गया. इसके बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग से संबंधित सभी रजिस्टरों का अवलोकन कर प्रविष्टियां अद्यावधिक किये जाने के लिए निर्देशित किया. वहीं, उन्होंने निरीक्षण के बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग के समस्त कार्मिकों का सम्मेलन कर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं पूरी निष्टा से निर्वहन किए जाने के लिए निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details