रुद्रप्रयाग:पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का निरीक्षण किया. कोतवाली पर नियुक्त सलामी गार्ड का अभिवादन स्वीकार करने के बाद एसपी ने कोतवाली परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, भोजनालय एवं बैरकों का जायजा लिया. साथ ही आवासीय एवं अनावासीय भवनों और फैमिली क्वार्टरों का निरीक्षण एवं साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी.
बीते रोज पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कोतवाली भोजनालय के निरीक्षण के दौरान मैस प्रबन्धक व अनुचर से अतिरिक्त आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली. कोतवाली मालखाने में रखे क्राइम किट बाक्स के अनुसार डमी क्राइम सीन क्रियेट (डेवलप) किये जाने के लिए उपस्थित उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया. उन्होंने थाने के सभी रिकॉर्ड्स का अवलोकन किया. थाने को आवंटित शस्त्र एवं आपदा प्रबंधन उपकरणों का भी निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों को खोलने एवं जोड़ने की ड्रिल करवाई और आपदा प्रबंधन उपकरणों के बारे में बुनियादी जानकारी भी ली.