रुद्रप्रयाग:दो दिनों तक हुई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है. दिन में चटख धूप निकलने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है. धूप निकलने से केदारनाथ धाम (Sunshine in Kedarnath Dham) में रुके पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गए हैं. हालांकि, धाम में अभी भी दो से तीन इंच बर्फ जमी है. बर्फानी बाबा के नाम से प्रख्यात ललित रामदास महाराज केदारनाथ धाम में रहकर तपस्या कर रहे हैं.
केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट (Prime Minister Narendra Modi Dream Project) के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य हो रहे हैं, जिसमें चिकित्सालय भवन, तीर्थ पुरोहितों के घर, पुलिस चैकी, बाढ़ सुरक्षा कार्य आदि कार्य चल रहे हैं. समुद्रतल से 11,700 फिट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में मजदूर पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं. यहां पर तापमान-10 डिग्री में भी मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हैं. धाम में 300 के करीब मजदूर हैं.
बाबा बर्फानी कर रहे तपस्या: बाबा बर्फानी के नाम से प्रख्यात ललित रामदास महाराज धाम में रहकर तपस्या कर रहे हैं. ये आपदा के बाद से धाम में रह रहे हैं, जहां कपाट बंद होने के बावजूद भी ललित महाराज भोलेनाथ की तपस्या में लीन हैं. यहां पर शीतकाल के समय निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को खाने और रहने की समस्या होने पर ललित महाराज पूरी मदद करते हैं. उनका आश्रम धाम को जाने वाले पुराने मार्ग पर है, जिसमें करीब 200 से ज्यादा लोगों के लिए रहने की व्यवस्था है.