रुद्रप्रयागः पशु चिकित्सालय में विधायक भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उप पशु चारा बैंक का विधिवत उद्घाटन किया. यह चारा बैंक अगस्त्यमुनि चारा बैंक का विस्तारीकरण कर जिला मुख्यालय में भी खोला गया है. इसके साथ ही पशुपालकों की मांग के अनुसार पशुपालन विभाग की ओर से रतूड़ा में भी उप चारा बैंक खोले जाने के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा है.
पशुपालकों को संबोधित करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का पहला जिला है, जहां जिला योजना के तहत पशुपालकों को 50 फीसदी अनुदान पर चारा उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही मुख्यालय में चारा बैंक खुलने से पशुपालकों को रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंःगदरपुर: विजिलेंस टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, दो दर्जन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि अगस्त्यमुनि चारा बैंक का विस्तारीकरण कर मुख्यालय में उप शाखा खोली गई है. जिले के पशुपालक अपने चारे की मांग को पशुपालन विभाग को उपलब्ध करा दें, जिससे समय पर चारे की मांग के अनुसार चारे की उपलब्धता बनीं रहे.