उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: इंटर कॉलेज की छात्राएं बनीं कोरोना वॉरियर - रुद्रप्रयाग न्यूज

कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं घर-घर जाकर फ्री में मास्क बांट रही हैं. ये छात्राएं तीन हजार लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवा चुकी हैं.

rudraprayag
मास्क वितरण

By

Published : Jun 2, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 5:55 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी में हर कोई व्यक्ति अपनी भूमिका अदा कर रहा है. इसी कड़ी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं अपने-अपने घरों में मास्क तैयार कर रही हैं. कोरोना योद्धा की भूमिका निभाकर ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए निःशुल्क मास्क वितरित कर रही हैं.

रुद्रप्रयाग के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चला रही हैं. ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को मास्क वितरित करने के साथ ही उन्हें कोरोना महामारी के प्रति सतर्क भी कर रही हैं. ये बालिकाएं लोगों को बता रही हैं कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के साथ कोई भेदभाव न करें, बल्कि उनकी हरसंभव मदद करें. अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लोगों की मदद करें.

वहीं, कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट ने बताया कि छात्राएं कोरोना योद्धा बनकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. छात्राओं की ओर से अब तक आठ हजार मास्क तैयार किए जा चुके हैं. तीन हजार लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया है. छात्राओं ने जिलाधिकारी वंदना चौहान से भी मुलाकात की और उन्हें मास्क भी सौंपे. छात्रा मुस्कान ने हस्त निर्मित मास्क बनाकर जिलाधिकारी को सौंपा.

पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ निधि के पेयजल कार्यों की समीक्षा की

जिलाधिकारी वंदना ने छात्राओं की ओर से किए जा रहे नेक काम की सराहना की और कहा कि आगे भी इस प्रकार के कार्यों को करते रहें. कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी मास्क वितरित किए गए. उन्हें सावधानी बरतने की सलाह भी दी. छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह दानू से भी मुलाकात की और उनके कार्यालय में मास्क बांटे.

Last Updated : Jun 2, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details