उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर धराशायी हुआ पुश्ता, छात्रों को हो रही परेशानी - Namami Gange Plant Gulabrai Rudraprayag

ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में मानकों की भारी अनदेखी की जा रही है. जगह-जगह लगाये गये पुश्ते एक ही बरसात में धराशायी हो गये हैं, जिस कारण आम जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

pushta collapsed on Rishikesh-Badrinath highway
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर धराशायी हुआ पुश्ता

By

Published : Nov 20, 2021, 6:44 PM IST

रुद्रप्रयाग:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गुलाबराय में अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के समीप पुश्ता ध्वस्त होने से छात्र-छात्राओं के लिए खतरा बना है. इसके अलावा नमामि गंगे योजना के तहत बनाया गया प्लांट भी कभी भी धराशायी हो सकता है. बावजूद इसके प्रशासन और विभाग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. ऐसे में विद्यालय प्रबंधन ने जिलाधिकारी व एनएच के अधिकारियों से पुश्ता निर्माण की मांग की है.

बता दें कि ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में मानकों की भारी अनदेखी की जा रही है. जगह-जगह लगाये गये पुश्ते एक ही बरसात में धराशायी हो गये हैं, जिस कारण आम जनता के साथ ही वाहन स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय के गुलाबराय स्थित अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के समीप बद्रीनाथ हाईवे पर भारी भरकम पुश्ता बरसाती सीजन के दौरान ध्वस्त हो गया, जिसका ट्रीटमेंट आज तक नहीं हो पाया है.

ऐसे में स्कूली छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि स्कूल तक भी बस नहीं जा पा रही है. यही पर हाईवे किनारे नमामि गंगे का प्लांट भी लगाया गया है और प्लांट को भी खतरा बना हुआ है. साथ ही स्कूल का मुख्य संपर्क मार्ग बंद हो गया है. इसके अलावा हाईवे के ऊपरी तरफ भी पत्थर गिरने का खतरा बना है. इन हालातों में छात्र-छात्राओं को अन्य रास्ते से आवाजाही कराई जा रही है, जिससे खासी दिक्कत हो रही है.

पढ़ें-शहीद के घर मिट्टी उठाने गए अधिकारी, परिवार ने नहीं दी इजाजत, कहा- सम्मान नहीं मिला

स्कूल के प्रबंधक सच्चिदानंद देवली ने कहा कि प्रशासन, एनएच व जनप्रतिनिधियों को स्थिति से अवगत कराने के बाद तीन माह बाद भी पुश्ता निर्माण नहीं हो पाया है. अभिभावक भी अपने पाल्यों की सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम की लापरवाही के कारण पुश्ता निर्माण नहीं होने से स्कूली बच्चों को खतरा बना है. इधर, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि लोनिवि एनएच से मामले की जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details