रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के ठीक नीचे मंदाकिनी नदी को डायवर्ट करने के बाद पूरी बस्ती को खतरा पैदा हो गया है. मामले को लेकर जय हो छात्र संगठन ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही नदी के रुख को पूर्ववत करने की मांग की है. वहीं, मामले पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
गौर हो कि, साल 2019 में स्वीकृत महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के ठीक नीचे सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया गया है. इस दौरान सिंचाई खंड केदारनाथ ने मंदाकिनी नदी को डाइवर्ट कर विपरीत दिशा में नदी का रुख किया गया था, लेकिन काम खत्म होने के बाद भी नदी विपरीत दिशा में फैली हुई है. जिसके कारण नदी किनारे की बस्तियां खतरे की जद में आ गई हैं.