रुद्रप्रयाग:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत संचालित जनपद के पांच विद्यालयों का कक्षा 12वीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. जनपद में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि की छात्रा भूमिका सेमवाल ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम और जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार के छात्र आयुष पंवार ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा प्रशांत रावत ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में कक्षा 12वीं में कुल 34 छात्र-छात्राएं थे. आठ छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं. विद्यालय स्तर पर भूमिका सेमवाल ने 96.6 अंकों के साथ प्रथम, प्रशांत रावत ने 95.4 अंकों के साथ द्वितीय, विश्वदीप रावत ने 95.2 अंकों के साथ तृतीय, खुशी बिष्ट ने 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, प्रगति घिल्डियाल ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया है.
प्रधानाचार्य विजय नैथानी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार गुणांक 74.75 रहा है. दूसरी तरफ जवाहर नवोदय विद्यालय बणूस-जाखधार का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा है. यहां सभी 63 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. आयुष पंवार ने 95.6 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साहिल ने 95 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और 94.8 अंकों के साथ रोहन पुष्पवाण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.