रुद्रप्रयाग: भगवान शिव की नगरी में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के संगम स्थल को और भी दर्शनीय बनाने के लिए ऊर्जा निगम ने स्ट्रीट लाइटें लगा दी हैं. 19 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों से संगम स्थल चमचमा रहा है. स्ट्रीट लाइटें लगने के बाद रात के समय भी दोनों नदियों के संगम के विहंगम दृश्य को देखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर संगम स्थल पर लगी इन स्ट्रीट लाइटों को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है.
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का संगम स्थल है. साथ ही संगम स्थल के बीचों-बीच चामुण्डा मां एवं रुद्रनाथ भगवान का पौराणिक मंदिर है. जिससे यहां की मान्यता और भी बढ़ जाती है. यहां पूरे सालभर दर्शनों और गंगा स्नान के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है. श्रद्धालुओं की संख्या और सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदाकिनी-अलकनंदा संगम स्थल पर स्ट्रीट लाइटें लगवा दी हैं. ऊर्जा निगम ने 19 लाख की लागत से यहां कुल 50 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं.
पढ़ें-मुख्य सचिव ने की कैंपा प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, दिए संशोधन के लिए सुझाव