उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बेहाल बेजुबानों को पड़े खाने के लाले, पालिका प्रशासन बेखबर - Uttarakhand Lockdown

रुद्रप्रयाग में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन है. जिसके कारण से आवारा पशुओं को खाने को कुछ नहीं मिल रहा है. ऐसे में आवारा पशु भूखे प्यासे होने के कारण सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं.

etv bharat
लॉकडाउन में बेजुबानों को पड़े खाने के लाले

By

Published : May 10, 2020, 7:47 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन है. इसकी वजह से जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं इससे आवारा जानवर भी अछूते नहीं हैं. रुद्रप्रयाग में आवारा जानवरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के चलते आवारा पशुओं को खाने को कुछ नहीं मिल रहा है. जिस वजह से आवारा पशु सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि बीते दिनों रुद्रप्रयाग नगरपालिका ने कांजी हाउस बनाने के लिए भाणाधार, काला पहाड़ सहित कई स्थानों पर भूमि का चयन कर निरीक्षण किया गया था. लेकिन अभी तक कांजी हाउस बनाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिससे आवारा पशुओं को रहने को जगह नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें:पुलिस से उलझ गए घर जाने की जिद पर अड़े प्रवासी मजदूर

लॉकडाउन के चलते बाजार बंद है. जिसकी वजह से आवारा पशुओं को काफी परेशानी हो रही है. नगर से सटे गांवों के लोगों को अपने पशुओं के चारे की समस्या हो रही है. जिसकी वजह से ग्रामीण अपने जानवरों को बाजार में छोड़ देते हैं. इसी वजह से रुद्रप्रयाग में आए दिन आवारा पशुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग में हर महीने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठकों का आयोजन भी किया जाता है, लेकिन वह भी मात्र खानापूर्ति तक सिमट कर रह जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details