रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन में सड़क मार्गों पर सफर करना मुश्किल होता जा रहा है. ऊपरी पहाड़ी से कब मलबा गिर जाए या पहाड़ी दरक जाय, कहा नहीं जा सकता. ऑल वेदर कार्य के बाद से केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर कई डेंजर जोन उभर आये हैं. जिसके कारण राजमार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं रह गया है. बीती रात को हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर दो घटनाएं घटी.
केदारघाटी में हो रही बारिश के कारण राजमार्ग पर पहाड़ियां भी दरकने लगी हैं. जिससे मलबा भर-भराकर राजमार्ग पर आ रहा है. बीती रात हुई बारिश का असर रविवार को देखने को मिला. सीतापुर पार्किंग के नजदीक एक हिमगिरि बस संख्या यूके 15 पीए 0117 के अगले हिस्से पर अचानक से पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर गये. चट्टानी टुकड़े गिरने से बस क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत ये रही कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था. बस चालक सुभाष टिहरी के निवासी है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सड़क पर गिरे पत्थरों को हटवाकर यातायात सामान्य करवाया.