रुद्रप्रयाग:बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार को अचानक पहाड़ी से बड़ा सा पत्थर ट्रक आ गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनका रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक ट्रक गौचर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था. तभी पेट्रोल पंप के पास अचानक पहाड़ी से एक बड़ा सा पत्थर ट्रक के अगले हिस्से पर आ गिरा, जिससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों ट्रक से बाहर निकालत जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया.