रुद्रप्रयाग: अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली केदारनाथ भाजपा विधायक शैलारानी रावत ने एक बार फिर से रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा केदारनाथ यात्रा रुद्रप्रयाग प्रशासन के भरोसे संचालित नहीं होगी. उन्होंने कहा केदारनाथ यात्रा आज कुंभ से बड़ी यात्रा हो गई है. यहां के लिये अलग से प्रशासनिक व्यवस्था बननी चाहिये. सरकार को कुंभ के पैटर्न पर केदारनाथ धाम की यात्रा संचालित करने के लिये कर्मचारी और बजट देना पड़ेगा.
'कुंभ से बड़ी हो गई है केदारनाथ यात्रा, अलग से अधिकारी और बजट की व्यवस्था करे सरकार' - Shailarani Rawat regarding Kedarnath Yatra
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं पर बयान दिया है. शैलारानी रावत ने कहा कि छोटी सी रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की टुकड़ी के भरोसे केदारनाथ की यात्रा संचालित नहीं हो सकती है.
केदारनाथ धाम की यात्रा के सफल संचालन में मौसम बाधक बना हुआ है. मौसम की बेरुखी के कारण धाम पहुंच रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को पैदल मार्ग के अलावा यात्रा पड़ावों पर बार-बार यात्रा रुकने से दिक्कतें हो रही हैं. अब केदारनाथ से भाजपा विधायक शैलरानी रावत ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं. शैलारानी रावत ने कहा प्रशासन के भरोसे यात्रा का संचालन नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की छोटी सी टुकड़ी है. जिसके भरोसे केदारनाथ यात्रा को नहीं छोड़ा जा सकता है. उन्होंने यात्रा के सफल संचालन के लिये अलग से बजट और अधिकारियों की व्यवस्था करने की मांग की.
पढ़ें-टिहरी डैम में डूबा 208 साल पुराना राजमहल दिखा तो भावुक हुए लोग, देश के लिए ली थी जल समाधि
बता दें केदारनाथ यात्रा की चर्चा इस बार उसके आध्यात्मिक महत्व से ज्यादा यहां हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर हो रही है. कभी केदारनाथ यात्रा का पैदल मार्ग बाधित हो जा रहा है. कभी धाम में यात्रियों के रहने की समस्या हो रही है. कभी केदारनाथ क्यूआर कोड को लेकर चर्चाओं में आ रहा है, तो कभी रजिस्ट्रेशन और यात्रा स्थगित करने को लेकर खबरें बन रही हैं. जिसके कारण केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने केदारनाथ यात्रा के लिए अलग से बजट और अधिकारियों की व्यवस्था करने की मांग की.