उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता, दिल्ली के शिवम ने जीता सोना - power lifting competition in chamoli

रुद्रप्रयाग और चमोली पावर लिफ्टिंग संगठन की ओर से चमोली जनपद की नगर पंचायत गौचर में राज्य स्तरीय गढ़वाल क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (power lifting competition in chamoli) का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में दिल्ली के शिवम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.

chamoli
चमोली

By

Published : May 5, 2022, 2:04 PM IST

रुद्रप्रयाग:चमोली जनपद की नगर पंचायत गौचर में रुद्रप्रयाग और चमोली पावर लिफ्टिंग संगठन (Rudraprayag and Chamoli Power Lifting Organization) की ओर से राज्य स्तरीय गढ़वाल क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग अंडर 93 श्रेणी में दिल्ली के शिवम ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि गोपेश्वर के अंकित ने रजत पदक व श्रीनगर के दीपक ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. महिला वर्ग अंडर-47 श्रेणी में गौचर की सरगम ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि श्रीनगर की नलिनी ने अंडर 74 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता. कार्यक्रम का संचालन दीपक गुसाईं व शुभम पटवाल ने संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर अनिल नौटियाल ने कहा कि चमोली जिले के नगर पंचायत गौचर में पहली बार पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता स्थानीय युवाओं को मंच प्रदान करने का बेहतर जरिया है. इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.

उन्होंने कहा कि युवाओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने रुद्रप्रयाग एवं चमोली पावर लिफ्टिंग संगठन से समय-सयम पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का आह्वान किया है.

रुद्रप्रयाग और चमोली पावर लिफ्टिंग संगठन के सचिव दीपक गुसाईं एवं महासचिव शुभम पटवाल ने कहा कि युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. पहले युवा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हरिद्वार व देहरादून शहरों में जाया करते थे, मगर अब उन्हें अपने जनपद में ही यह सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे वे जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर और फिर नेशनल स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं.
पढ़ें- Kedarnath Yatra: केदारनाथ की उत्सव डोली गौरीकुंड से रवाना, शुक्रवार को खुलेंगे कपाट

उन्होंने बताया कि इस बार रुद्रप्रयाग और चमोली पावर लिफ्टिंग संगठन द्वारा चैंपियनशिप के आयोजन से युवाओं में उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी युवा जीते हैं अब वो नेशनल खेलने के लिए दिल्ली जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details