उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति ने परीक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा - रुद्रप्रयाग विवि निरीक्षण न्यूज

श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी ने महाविद्यालय अगस्त्यमुनि पहुंचकर विवि की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.

inspection
औचक निरीक्षण

By

Published : Oct 9, 2020, 6:32 PM IST

रुद्रप्रयाग:श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो पीपी ध्यानी ने महाविद्यालय अगस्त्यमुनि पहुंचकर विवि की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया. कुलपति ने छात्र-छात्राओं से प्रश्नपत्रों के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.

कुलपति प्रो पीपी ध्यानी ने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पुष्पा नेगी द्वारा महाविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और अन्य विषय खोले जाने विषयक प्रस्ताव पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार की ओर प्रोत्साहित करने वाले पाठ्यक्रमों पर जोर देने के निर्देश दिए.

पढ़ें:आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार आदमखोर घोषित, अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली करेंगे ढेर

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें शपथ भी दिलवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details