रुद्रप्रयागःपुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने थाना गुप्तकाशी और सोनप्रयाग का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय और बैरक की साफ सफाई का जायजा लिया. साथ ही कार्यालय अभिलेख और समस्त राजकीय संपत्तियों का बारीकी से जांच की. वहीं, उन्होंने सलामी गार्द में नियुक्त कार्मिकों को कैश रिवार्ड देने की घोषणा की. साथ ही आपदा प्रबंधन उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर गुरुवार को गुप्तकाशी थाना पहुंचे. जहां पर उन्होंने थानाध्यक्ष को थाना परिसर के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा. साथ ही समय-समय पर शस्त्रों की हैंडलिंग और साफ सफाई करने के निर्देश दिए.