उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड कर्फ्यू को लेकर एसपी ने किया औचक निरीक्षण - रुद्रप्रयाग एसपी ने किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों और बैंक में लगी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने को कहा.

SP inspected rudraprayag market
SP inspected rudraprayag market

By

Published : May 6, 2021, 10:28 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में 10 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. जिसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों और बैंक में लगी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने को कहा.

पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल ने कस्बा तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि लोगों ने मास्क गलत तरीके से पहन रखा है. जिसको लेकर 20 लोगों का चालान किया गया.

एसपी ने किया औचक निरीक्षण

एसपी ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि किसी भी दशा में लोग अनावश्यक बाजारों में न घूमें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अत्यधिक खतरनाक है. इससे बचने का उपाय यही है कि हम अनावश्यक घर से बाहर ना आएं और अपने घर पर ही रहें. सामाजिक समारोह जैसे शादी, पार्टियां में जाने से बचे. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर गलत तरीके से मास्क पहनने वाले 20 लोगों का चालान काटा.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए घंटों खड़े परिजन, जानिए क्या है स्थिति ?

वहीं, रुद्रप्रयाग प्रधान संगठन ने तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संगठन की 12 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही प्रधान संगठन ने कोरोना संक्रमण को रोकने में कार्य करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details