रुद्रप्रयागः आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस महकमे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में यात्रा को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में एसपी ने बताया कि आगामी 17 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी.
बैठक केदारनाथ यात्रा पर पुलिस की ओर से किए जाने वाले कार्यों, लगाए जाने वाले पुलिस बल, यात्राकाल में आने वाली चुनौतियों के बारे में सभी प्रभारियों से जानकारी ली गई. यात्राकाल के दौरान बढ़ने वाले ट्रैफिक को नियंत्रित ढंग से चलाए जाने, सभी थाना प्रभारियों से अपने लोकल बाजार, व्यापार मण्डल से वार्ता किए जाने, पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाने, यात्रियों को ठहराए जाने वाले होटल संचालकों से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए निर्देश दिए गए.