उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटा पुलिस महकमा, एसपी ने दिए ये दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने अभी से तैयारी करने को कहा. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

kedarnath yatra
आयुष अग्रवाल

By

Published : Mar 25, 2021, 10:42 PM IST

रुद्रप्रयागः आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस महकमे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में यात्रा को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में एसपी ने बताया कि आगामी 17 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी.

बैठक केदारनाथ यात्रा पर पुलिस की ओर से किए जाने वाले कार्यों, लगाए जाने वाले पुलिस बल, यात्राकाल में आने वाली चुनौतियों के बारे में सभी प्रभारियों से जानकारी ली गई. यात्राकाल के दौरान बढ़ने वाले ट्रैफिक को नियंत्रित ढंग से चलाए जाने, सभी थाना प्रभारियों से अपने लोकल बाजार, व्यापार मण्डल से वार्ता किए जाने, पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाने, यात्रियों को ठहराए जाने वाले होटल संचालकों से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ेंःसाइबर अपराधियों ने एसएसपी की FACEBOOK आईडी की हैक, पैसे वसूलने का किया प्रयास

वहीं, वर्तमान में चौड़ी हुई सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़े कर अतिक्रमण को कड़ाई से रोके जाने के निर्देश भी दिए. देश-विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए पथ-प्रदर्शक साइनेज लगवाए जाने के लिए स्थान चिन्हित करने को भी कहा गया है.

यात्रा मार्ग में खुलने वाली चौकियों पर बुनियादी सुविधाएं दुरूस्त किए जाने, आवश्यक संचार उपकरण, अग्निशमन उपकरण स्थापित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया. एसपी ने कहा कि यात्राकाल में अत्यधिक पुलिस बल की तैनाती यात्रा मार्गों पर स्थित पड़ावों पर होगी, इसके लिए आवश्यकताओं का अभी से आकलन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details