रुद्रप्रयागः जिले के 17वें पुलिस अधीक्षक के रूप में एसपी आयुष अग्रवाल ने कार्यभार संभाला. इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही एसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा की दृष्टि से जिला रुद्रप्रयाग काफी महत्वपूर्ण है. छह माह यात्रा सीजन के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और उनकी मदद करना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे और अपराध पर नियंत्रण रखा जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ ही महिला व साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी. वहीं, केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे तीर्थयात्री देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार शहर में पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी निभाने के बाद अब उन्हें रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी दी गयी है, जिसका वे पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन करेंगे.