उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः 17वें पुलिस अधीक्षक के रूप में आयुष अग्रवाल ने संभाला कार्यभार - सहायक पुलिस अधीक्षक

रुद्रप्रयाग जिले के 17वें पुलिस अधीक्षक के रूप एसपी आयुष अग्रवाल ने कार्यभार संभाला. इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

new sp ayush agrawal
rudraprayag news

By

Published : Jan 18, 2021, 10:54 PM IST

रुद्रप्रयागः जिले के 17वें पुलिस अधीक्षक के रूप में एसपी आयुष अग्रवाल ने कार्यभार संभाला. इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही एसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा की दृष्टि से जिला रुद्रप्रयाग काफी महत्वपूर्ण है. छह माह यात्रा सीजन के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और उनकी मदद करना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे और अपराध पर नियंत्रण रखा जाएगा.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ ही महिला व साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी. वहीं, केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे तीर्थयात्री देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार शहर में पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी निभाने के बाद अब उन्हें रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी दी गयी है, जिसका वे पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन करेंगे.

वहीं, जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाले केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा का अनुभव कराया जाएगा और जनपद रुद्रप्रयाग की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही अपराध नियंत्रण पर कार्रवाई की जाएगी और नए प्रकार के अपराध साइबर अपराध को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. वहीं, आने वाले फरियादियों की समस्या सुनकर उनके तत्काल निराकरण के प्रयास किए जाएंगे. अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के वेलफेयर के लिए भी कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 32वें सड़क सुरक्षा माह का आगाज, निकाली गई जागरूकता रैली

बता दें कि वर्ष 2016 बैच(सीधी भर्ती) के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आयुष अग्रवाल जनपद रुद्रप्रयाग में आगमन से पहले सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु) उधम सिंह नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार तथा विगत एक वर्ष से पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार और पुलिस अधीक्षक यातायात(कुंभ मेला) के पद पर नियुक्त थे. आईपीएस आयुष अग्रवाल मूलरूप से फिरोजाबाद(उत्तर-प्रदेश) के निवासी हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजिनियरिंग से बीटेक व एमटेक किया और बतौर पुलिस अधीक्षक जनपद रुद्रप्रयाग उनका प्रथम जिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details