रुद्रप्रयागः पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने थाना ऊखीमठ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, उन्होंने ग्राम प्रहरियों से संवाद स्थापित कर आपराधिक घटनाओं की जानकारी थाने में देने को कहा. उधर, पुलिस उप निरीक्षक (SI) को गाली-गलौज करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने ऊखीमठ में थाना भवन, कार्यालय, थाने को आवंटित सरकारी संपति का आकस्मिक निरीक्षण किया. साथ ही जवानों की बीट बुक का निरीक्षण करते हुए संबंधित बीट में की गई कार्रवाई की जानकारी ली. सभी कार्मिकों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से खुद का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करने को भी कहा.
ये भी पढ़ेंःमायके के लिए निकली विवाहिता एक सप्ताह से लापता, FIR दर्ज
ऊखीमठ के ग्राम प्रहरियों से अपने गांव से संबंधित सूचनाओं, अपराधिक घटनाओं या अन्य किसी भी प्रकार की सूचनाओं को थाना प्रभारी को देने को कहा. कोरोना संक्रमण को लेकर गांवों से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देश भी दिए.