रुद्रप्रयाग: लगातार तेज बारिश के कारण शिव पार्वती विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर को जोड़ने वाला सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग जगह-जगह बह गया है. मोटरमार्ग पर आवाजाही बंद होने के कारण त्रियुगीनारायण और अंतिम गांव तोंषी के ग्रामीणों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. मोटरमार्ग पर आवाजाही बंद होने के श्रद्धालु भी त्रियुगीनारायण दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे हैं.
लगातार बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन :पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. दिन भर धूप तो रात को तेज बारिश हो रही है. बीती रात भारी बारिश के कारण शिव-पार्वती विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर को जोड़ने वाला सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग बारिश के तेज बहाव में बह गया है. फिलहाल मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है. त्रियुगीनारायण और जिले के अंतिम गांव तोंषी के ग्रामीणों का संपर्क भी अब सभी जगह से कट गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, गंगा नदी ने किया वार्निंग लेवल क्रॉस