रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लिहाजा, पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों को शाम के समय सोनप्रयाग बैरियर पर रोका जा रहा है. जिस कारण तीर्थ यात्री गौरीकुंड में रात्रि विश्राम के लिए नहीं पहुंच पा रहे थे. जिसका असर गौरीकुंड के होटल व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. अब व्यापारियों के हित को देखते हुए दो घंटे के लिए सोनप्रयाग बैरियर खोलने का निर्णय लिया गया है.
गौरीकुंड व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने सोनप्रयाग बैरियर को खोलने की मांग जिला प्रशासन से की थी. इतना ही नहीं आक्रोशित व्यापारियों ने 20 मई को सोनप्रयाग बाजार बंद का ऐलान किया था. जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत को उक्त समस्या के समाधान के लिए व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के निर्देश दिए.