उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम को 2 घंटे के लिए खोला जाएगा सोनप्रयाग बैरियर, गौरीकुंड के व्यापारियों को मिली बड़ी राहत

गौरीकुंड के व्यापारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया गया है. सोनप्रयाग बैरियर तय सीमा के बाद भी 2 घंटे के लिए खोला जाएगा. शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक गौरीकुंड तक जाने वाले यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. ताकि यात्री गौरीकुंड में रात्रि विश्राम कर सकें

Sonprayag barrier
सोनप्रयाग बैरियर

By

Published : May 18, 2022, 9:47 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लिहाजा, पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों को शाम के समय सोनप्रयाग बैरियर पर रोका जा रहा है. जिस कारण तीर्थ यात्री गौरीकुंड में रात्रि विश्राम के लिए नहीं पहुंच पा रहे थे. जिसका असर गौरीकुंड के होटल व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. अब व्यापारियों के हित को देखते हुए दो घंटे के लिए सोनप्रयाग बैरियर खोलने का निर्णय लिया गया है.

गौरीकुंड व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने सोनप्रयाग बैरियर को खोलने की मांग जिला प्रशासन से की थी. इतना ही नहीं आक्रोशित व्यापारियों ने 20 मई को सोनप्रयाग बाजार बंद का ऐलान किया था. जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत को उक्त समस्या के समाधान के लिए व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के निर्देश दिए.

उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत और वो खुद गौरीकुंड पहुंचे. जहां उन्होंने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ समस्या के समाधान के लिए संयुक्त रूप से वार्ता की. जिसमें दो घंटे के लिए सोनप्रयाग बैरियर खोलने पर सहमति बनी है.

ये भी पढ़ेंःगौरीकुंड के व्यापारियों ने किया 20 मई को बंद का ऐलान, जानिए वजह

उन्होंने कहा कि वार्ता में यह निर्णय लिया गया है कि गौरीकुंड के व्यापारियों के हित को देखते हुए सोनप्रयाग बैरियर को शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक गौरीकुंड तक जाने वाले यात्रियों के लिए दो घंटे के लिए खोल दिया जाएगा. ताकि यात्री गौरीकुंड में रात्रि विश्राम कर सकें और क्षेत्रीय व्यापारियों का व्यवसाय ठीक ढंग से संचालित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details