उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जगमगाएगा रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र, 40 ग्राम पंचायतों में लगीं 1600 सोलर लाइटें - rudraprayag

रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सोलर लाइटें लग रही हैं. अभी तक नवरत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा सीएसआर की मद से 1,600 सोलर लाइटें लग चुकी हैं.

rudraprayag  assembly
ग्राम पंचायतों में लगी सोलर लाइटें

By

Published : Jun 16, 2020, 7:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नवरत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा सीएसआर मद से सोलर लाइटें लगवाई जा रही हैं. इन लाइटों को लगवाने की विधायक भरत सिंह चौधरी की और से पैरवी की गई है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय जंगली जानवरों का भय बना रहता है. बरसात के समय कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था भी ठप हो जाती है. ऐसे में यह सोलर लाइटें उपयोगी साबित होंगी.

विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि लाइट लगवाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव मांगे गए थे. अभी तक 106 ग्राम पंचायतों में जरूरी दस्तावेजों के साथ औपचारिकता पूरी कर ओएनजीसी की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है. अभी तक लौंगा, जाखाल, ढौंडा, रौठिया, तिमली भरदार, सौंराखाल, सतनी, खलियाण बांगर, पुलन बांगर सहित जसोली, लदोली सहित 40 ग्राम पंचायतों में 1,600 लाइटें लग चुकी हैं.

पढ़ें:यूथ कांग्रेस ने चिपकाए सांसद निशंक की गुमशुदगी के पोस्टर, दूरबीन से खोज भी की

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में लाइटें लगवाई जाएंगी. जिन ग्राम पंचायतों से अभी प्रस्ताव नहीं मिले हैं उन से भी प्रस्ताव मंगवाकर उनकी स्वीकृति ओएनजीसी से ली जाएगी. विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में लगभग 16 करोड़ की लाइटें लगेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details