रुद्रप्रयाग: विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नवरत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा सीएसआर मद से सोलर लाइटें लगवाई जा रही हैं. इन लाइटों को लगवाने की विधायक भरत सिंह चौधरी की और से पैरवी की गई है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय जंगली जानवरों का भय बना रहता है. बरसात के समय कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था भी ठप हो जाती है. ऐसे में यह सोलर लाइटें उपयोगी साबित होंगी.
विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि लाइट लगवाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव मांगे गए थे. अभी तक 106 ग्राम पंचायतों में जरूरी दस्तावेजों के साथ औपचारिकता पूरी कर ओएनजीसी की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है. अभी तक लौंगा, जाखाल, ढौंडा, रौठिया, तिमली भरदार, सौंराखाल, सतनी, खलियाण बांगर, पुलन बांगर सहित जसोली, लदोली सहित 40 ग्राम पंचायतों में 1,600 लाइटें लग चुकी हैं.