रुद्रप्रयाग: एसओजी टीम ने 14 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत ₹1.10 लाख आंकी जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर, आगे की कार्रवाई में जुट गई है.ॉ
14 पेटी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - रुद्रप्रयाग पुलिस
नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस ने 14 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
नशा मुक्त उत्तराखंड मिशन के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनपद में नशा तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस टीम गठित की. एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मयाली क्षेत्र से एक निजी वाहन से 14 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते हुए आरोपी राजेंद्र सिंह, निवासी इंद्रनगर, मयाली और खुशाल सिंह, निवासी कुरछोला को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:युवक को तमंचा लेकर फोटो खींचना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 14 पेटी अवैध शराब की कीमत ₹1.10 लाख आंकी जा रही है.