रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खाद्यान्न संकट से जूझ रहे है लोगों की परेशानियों को देखते हुए कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों को प्रशासन की देख-रेख में राशन वितरित किया जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है और उन्हें लॉकडाउन के दौरान कई भटकना भी नहीं पड़ रहा है.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते ग्रामीण लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. ऐसे में उन्हें राशन की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए सामाजिक संगठन उन्हें घर तक राशन मुहैया करवा रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता आशीष नौटियाल ने बताया कि तहसीलदार जयवीर राम बधाणी की देख-रेख में विकासखण्ड ऊखीमठ के कई गांवों में राशन का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट बना हुआ है. ऐसे में उनके लिए समय-समय पर निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.