उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: गरीबों की मदद के लिए सामने आए सामाजिक संगठन, लोगों को बांट रहे राशन - Lockdown in Uttarakhand

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खाद्यान्न संकट से जूझ रहे हैं. वहीं, लोगों की परेशानियों को देखते हुए कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Rudraprayag
गरीबों की मदद के लिए सामने आया सामाजिक संगठन

By

Published : Apr 3, 2020, 7:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खाद्यान्न संकट से जूझ रहे है लोगों की परेशानियों को देखते हुए कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों को प्रशासन की देख-रेख में राशन वितरित किया जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है और उन्हें लॉकडाउन के दौरान कई भटकना भी नहीं पड़ रहा है.

सामाजिक संगठन ने बांटा राशन

दरअसल, लॉकडाउन के चलते ग्रामीण लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. ऐसे में उन्हें राशन की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए सामाजिक संगठन उन्हें घर तक राशन मुहैया करवा रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता आशीष नौटियाल ने बताया कि तहसीलदार जयवीर राम बधाणी की देख-रेख में विकासखण्ड ऊखीमठ के कई गांवों में राशन का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट बना हुआ है. ऐसे में उनके लिए समय-समय पर निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

पढ़े-अच्छी खबर: 477 नए डॉक्टर्स की नियुक्ति, कोरोना से 'जंग' में निभाएंगे अहम भूमिका

वहीं, उन्होंने बताया कि ग्राम सभा सारी के 16, उषाड़ा 7, हुड्डू 6, कांडा 1, दैड़ा 8, रोड़ू 1 व दिलमी में 1 परिवारों को राशन वित्तरित किया गया. राशन वितरण होने के बाद गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली. उन्होंने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूरी से अपने परिवार का लालन पालन करने वाले गरीबों के सामने बड़ा संकट बना हुआ है. इन लोगों की मदद के लिए अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details