उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रास्ता भटके 'प्रभु' को पुलिस ने पहुंचाया घर, घने जंगल से किया रेस्क्यू

लुधियाना से चोपता पैदल ट्रेक के लिए निकला युवक भटका रास्ता. घने जंगलों से पुलिस ने रात दो बजे ट्रेकर को किया रेस्क्यू.

रास्ता भटके ट्रेकर को पुलिस ने किय रेस्क्यू

By

Published : Apr 27, 2019, 1:21 PM IST

रुद्रप्रयाग:देवरियाताल से मिनी स्विट्जरलैंड चोपता पैदल ट्रेक के लिए निकला एक युवक रास्ता भटक गया. सूचना मिलते ही ऊखीमठ पुलिस व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने चोपता पैदल ट्रेक पहुंची. पुलिस ने रात दो बजे 22 किमी लंबे ट्रेक और घने जंगलों के बीच फंसे युवक का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया. युवक लुधियाना निवासी बताया जा रहा है.

पढ़ें-मॉडिफाई कर महंगे दामों में बेचते थे चोरी की बाइक, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पंजाब के लुधियाना सिटी निवासी 26 वर्षीय प्रभु सिमरन देवरियाताल से मिनी स्विट्जरलैंड चोपता पैदल ट्रेक पर निकला था. ट्रेकिंग के दौरान वो रास्ता भटक गया और घने जंगलों के बीच फंस गया. युवक प्रभु सिमरन ने किसी तरह पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने युवक को ढूंढ निकाला.

टीम ने युवक को बीती रात करीब दो बजे रेस्क्यू किया. युवक को ढूंढने के बाद उसे ऊखीमठ थाना लाया गया. टीम में तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, उप निरीक्षक मुकेश थलेड़ी, आरक्षी रियाज अली, आरक्षी शहबान अली सहित डीडीआरएफ के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details