उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Snowfall in Kedarnath: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ, सुबह से बर्फबारी जारी - Snowfall started again in Kedarnath

केदारनाथ में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. केदारनाथ में सुबह से बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण धाम में तीन फीट तक बर्फ जम चुकी है. साथ ही केदारनाथ के आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है.

Snowfall in Kedarnath
बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ

By

Published : Feb 10, 2023, 6:30 PM IST

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ धाम.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. जिसके बाद धाम में एक बार फिर से तीन फीट तक बर्फ जम चुकी है.

मौसम विभाग ने दो दिनों तक हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की, जो कि सच साबित हुई है. केदारनाथ धाम में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. निचले क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है. बर्फबारी व बारिश के बाद एक बार फिर से पहाड़ों में ठंड ने दस्तक दे दी है. लगातार धूप खिलने के कारण गर्मी पड़नी शुरू हो गई थी, जबकि कई जगह जंगल भी जल रहे थे. बर्फबारी व बारिश होने से जहां ठंड शुरू हो गई है. जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है.
पढ़ें-Kedarnath Dham: शिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

केदारनाथ धाम में लगातार मौसम सही रहने से बर्फ पिघल गई थी, लेकिन एक बार फिर धाम में दो से तीन फीट तक बर्फ जम चुकी है. मौसम में आए बदलाव के चलते दिनभर मौसम गुमशुम रहा. केदारनाथ धाम समेत तुंगनाथ, मदमहेश्वर, पंवालीकांठा, कार्तिक स्वामी समेत कई ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी हुई. जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में बादलों की गड़गडाहट से लग रहा था, कि मोटी बारिश होगी, लेकिन यहां हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. जिससे दिनभर मौसम ठंडा रहा. जिला मुख्यालय समेत कई स्थानों पर शाम को ठंड से बचने के लिए व्यापारियों ने अलाव भी जलाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details