रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है. केदारनाथ धाम से लेकर मिनी स्विटजरलैंड के रूप में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है. चोपता में इस साल की दूसरी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने के बाद भारी संख्या में यहां पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक स्थल देवरियाताल में भी बर्फबारी हो रही है. यहां भी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है.
पहाड़ों में मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. केदारनाथ धाम की बात करें तो यहां रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. धाम में अब पांच फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. इसके अलावा पूरा मंदिर परिसर बर्फ से ढक गया है. भारी बर्फबारी के बावजूद भी यहां आईटीबीपी और पुलिस के जवान बाबा केदार की सुरक्षा में तैनात हैं. धाम में आईटीबीपी एवं पुलिस जवानों के साथ ही कुछ साधु संत भी रह रहे हैं, जो बाबा की तपस्या कर रहे हैं.
पढ़ें-Snowfall: देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड, देवरिया ताल की खूबसूरती के हो जाएंगे कायल