रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से पूरी केदारघाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केदारघाटी के हिमालयी भू-भाग सहित केदारनाथ, मद्महेश्वर, पंवालीकांठा, मनणामाई तीर्थ, पाण्डव सेरा, नंदीकुंड, विसुणी ताल, तुंगनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाके बर्फबारी से ढक गए हैं.
आने वाले दिनों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा और तुंगनाथ घाटी के यात्रा पड़ावों पर यदि मौसम के अनुकूल बर्फबारी होती है तो सैलानियों की आवाजाही में वृद्धि होने से स्थानीय पर्यटन व्यवसाय में इजाफा हो सकता है.
बता दें कि केदारघाटी में मौसम के करवट बदलते ही हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गयी है. केदारघाटी के हिमालयी व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाके बर्फबारी से लकदक हो गये हैं.
केदारनाथ धाम में निरंतर बर्फबारी होने से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो गये हैं. केदारघाटी के निचले क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट के चलते लोग घरों में कैद रहने के लिए विवश हो गये हैं तथा सीमांत गांवों के पशुपालकों के सामने चारा का संकट बना हुआ है.