रुद्रप्रयाग:चारधाम यात्रा अपने चरम पर है, लेकिन यात्रा के दौरान यात्रियों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है, जिससे यात्रियों को पैदल मार्ग पर ग्लेशियर और बर्फ होने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ का कपाट 9 मई को खुला है.
मिली जानकारी के मुताबिक, धाम में अभी तक 32 हजार तीर्थ यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं. कपाट खुलने के बाद से केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. जिस कारण श्रद्धालुओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.