उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में बिछी बर्फ की सफेद चादर, नजारा देख खुश हो जाएंगे आप

केदारनाथ धाम में सोमवार रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने के बाद अभी तक धाम में तीन फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट आई है.

snowfall in kedarnath rudraprayag
केदारनाथ धाम में बर्फबारी.

By

Published : Jan 5, 2021, 10:46 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में सोमवार रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में अभी तक तीन फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. बाबा केदार की नगरी पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. केदारनाथ में सिर्फ और सिर्फ बर्फ दिखाई दे रही है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी.

सोमवार शाम तक केदारनाथ में बर्फ नहीं थी. बीच में मौसम साफ रहने पर पिछले माह पड़ी बर्फ भी पिघल गई थी, लेकिन सोमवार रात से लगातार बर्फबारी होने के बाद अभी तक धाम में तीन फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट आई है. केदारनाथ में बर्फबारी के बाद नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. हालांकि, केदारनाथ धाम में इन दिनों कोई मौजूद नहीं है.

यह भी पढ़ें-धनौल्टी: हाइवे पर ट्रक खराब होने से नैनबाग के पास मार्ग बाधित

केदारनाथ धाम में मात्र कुछ साधु ही निवास कर रहे हैं. नवंबर के अंतिम सप्ताह से केदारनाथ धाम में होने वाले सभी पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़े हैं. जबकि केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिस जवान दिसंबर प्रथम सप्ताह में ही बर्फबारी के चलते नीचे लौट आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details