रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध चारधाम के कपाट खुलते ही देश-विदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन यात्रा के शुरुआती चरण में ही मौसम की मार पड़ रही है. इनदिनों केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिससे केदारनाथ में काफी ठंड बढ़ गई है. वहीं, पैदल मार्ग पर जगह-जगह ग्लेशियर और बर्फ होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि बीते नौ मई को विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. अबतक करीब 32 हजार तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, कपाट खुलने के बाद से केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. इस बार मंदिर से सरस्वती नदी तक के आधे किमी के दायरे को करीब पचास मीटर चौड़ा किया गया है, लेकिन इस रास्ते पर बर्फबारी और बारिश से बचने के लिये कहीं भी रैन शेल्टर की सुविधा नहीं है. ऐसे में यात्रियों को दर्शन के लिए भीगने के साथ ही ठंड का सामना करना पड़ रहा है.