रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात पर्यटन स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में जमकर बर्फबारी हुई है. चोपता के हरे-भरे बुग्याल बर्फबारी के बाद सफेद नजर आ रहे हैं. बर्फबारी के बाद चोपता की सुंदरता अत्यधिक बढ़ गई है. चोपता की पहाड़ियां, पेड़-पौधे, वाहन, घर बर्फ से ढक गए हैं.
चोपता में एक फीट से अधिक तक बर्फ जमी हुई है. बता दें कि पर्यटन स्थल चोपता को ऐसे ही मिनी स्विट्जरलैंड नहीं कहा जाता. बर्फबारी होने के बाद चोपता स्विट्जरलैंड की तरह ही नजर आता है. चोपता की हरी-भरी पहाड़ियों और बुग्यालों में बर्फबारी होने के बाद यहां की सुंदरता पर चार चांद लग जाते हैं. चोपता में बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों ने यहां का रुख किया है.