रुद्रप्रयागःप्रदेश के पहाड़ी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ, मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. जिले के पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से मौसम का काफी ठंडा हो गया है और नए साल का जश्न मनाने आए लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.
केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्रों में पिछले दो दिन बर्फबारी होने से संपूर्ण केदारघाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है. निचले क्षेत्रों में बारिश न होने से कोरी ठंड पड़ रही है. ऐसे में केदारघाटी में भारी ठंड महसूस हो रही है. केदारनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर के साथ ही चोपता में भी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे है.