उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोपता में बर्फबारी से तापमान में गिरावट, नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटक खुश

रुद्रप्रयाग में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. चोपता-दुगलबिट्टा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. वहीं, चोपता में नए साल का जश्व मनाने पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

rudrprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Dec 26, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 4:49 PM IST

रुद्रप्रयागःप्रदेश के पहाड़ी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ, मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. जिले के पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से मौसम का काफी ठंडा हो गया है और नए साल का जश्न मनाने आए लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्रों में पिछले दो दिन बर्फबारी होने से संपूर्ण केदारघाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है. निचले क्षेत्रों में बारिश न होने से कोरी ठंड पड़ रही है. ऐसे में केदारघाटी में भारी ठंड महसूस हो रही है. केदारनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर के साथ ही चोपता में भी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे है.

चोपता में बर्फबारी से तापमान में गिरावट.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने परिवार संग मनाया क्रिसमस

वहीं, मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में बर्फबारी का आनंद उठाने के साथ ही नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. खासकर यहां दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के भारी संख्या में पहुंचने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. चोपता में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कर रखी है. ऐसे में यहां पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details