उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी का लेना चाहते हैं मजा तो चले आइए यहां, VIDEO देख बोल उठेंगे भई वाह - उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार सुबह से अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. चमोली जिले के औली में जमकर बर्फबारी हो रही है.

snowfall in char dham
बदरी-केदारधाम में बर्फबारी

By

Published : Nov 27, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 9:44 PM IST

रुद्रप्रयाग/चमोली: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड में जरबदस्त ठंड पड़ रही है. इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब के साथ ही औली में हिमपात जारी है.

औली में मस्ती करते पर्यटक

केदारनाथ में दो फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. पूरी केदारपुरी बर्फबारी के बाद सफेद नजर आ रही है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में दो दिनों से सभी पुनर्निर्माण कार्य बंद पड़े है. केदारनाथ धाम में दो फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. केदारनाथ मंदिर के आगे स्थित नंदी की मूर्ति भी बर्फ से ढक चुकी है.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज

पढ़ें- देवभूमि में बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना

वहीं बदरीनाथ में बुधवार को अच्छी बर्फबारी हुई है. यहां करीब पांच फीट बर्फ जम चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी मौसम का मिजाज और तल्ख रहेगा. वहीं नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार व उधम सिंह नगर में ओलावृष्टि की संभावना है.

ठंड में लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. रुद्रप्रयाग की बात करें तो यहां ठंड की वजह से बाजार दोपहर बाद ही खुल रहे हैं. खरीदारी करने के लिए लोग कम ही घर से बाहर निकल रहे है.

पढ़ें- उत्तराखंडः चारों धाम में जमकर हो रही बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी चोटियां

औली में जबरदस्त बर्फबारी
विश्व प्रसिद्ध हिम-क्रीड़ा-स्थल औली में मगंलवार से बर्फबारी हो रही है. ऐसे में यहां व्यापारी को चेहरे खिल उठे है. औली में बर्फबारी होने के साथ ही यहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बुधवार को यहां पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.

Last Updated : Nov 27, 2019, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details