उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे, नजारे देख हो जाएंगे मदहोश

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. जहां सुबह के समय मौसम साफ था तो दोपहर होते ही मौसम ने करवट ले ली. जिसके बाद अचानक ही बर्फ के फाहे गिरने लगे. ऐसे में मौसम खराब होने की वजह से केदारनाथ की यात्रा भी प्रभावित हो रही है.

snowfall in Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे

By

Published : May 14, 2023, 5:31 PM IST

Updated : May 14, 2023, 7:16 PM IST

केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. जिससे नजारा मनमोहक और खूबसूरत हो गया है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है. लगातार मौसम खराब रहने के कारण केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी कमी आ रही है. वहीं, केदारनाथ पहुंचे यात्री बर्फबारी के बीच ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.

केदारनाथ धाम में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल दी है. केदारनाथ में सुबह के समय मौसम साफ था, लेकिन दोपहर होते-होते अचानक मौसम खराब हो गया और बर्फबारी शुरू हो गई. केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी का असर अब यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. लगातार बर्फबारी होने से केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा के पौराणिक मार्ग को किया गया पुनर्जीवित, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

शुरूआती चरण में जहां 18 से 20 हजार यात्री केदारनाथ पहुंच रहे थे तो वहीं अब धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 13 से 15 हजार के करीब हो गई है. लगातार बर्फबारी होने से पैदल मार्ग पर भी आवाजाही करने में खतरा बना हुआ है. हालांकि धाम पहुंच रहे भक्त बर्फबारी में भी दर्शनों के लिए लाइन में लए हुए हैंं.

वहीं, रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे भी केदारनाथ पहुंची है. जहां उन्होंने सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने केदारनाथ में तैनात पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा. एसपी भदाणे ने यात्रियों से मौसम को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 15 मई को भी केदारनाथ धाम के लिए मौसम का अलर्ट है. ऐसे में यात्री संभलकर यात्रा करें.

Last Updated : May 14, 2023, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details