रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. जिससे नजारा मनमोहक और खूबसूरत हो गया है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है. लगातार मौसम खराब रहने के कारण केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी कमी आ रही है. वहीं, केदारनाथ पहुंचे यात्री बर्फबारी के बीच ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.
केदारनाथ धाम में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल दी है. केदारनाथ में सुबह के समय मौसम साफ था, लेकिन दोपहर होते-होते अचानक मौसम खराब हो गया और बर्फबारी शुरू हो गई. केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी का असर अब यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. लगातार बर्फबारी होने से केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा के पौराणिक मार्ग को किया गया पुनर्जीवित, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा