रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. केदारनाथ धाम से भी अब बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम में स्थित हेलीपैड से जेसीबी मशीन के जरिये बर्फ हटाई जा रही है. इसके अलावा पैदल मार्ग से बर्फ हटने के बाद धाम तक घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. अभी भी पचास मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में लगे हुये हैं.
Kedarnath Yatra की तैयारियां जोरों पर, रास्तों से हटाई जा रही बर्फ, धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू - Snow in Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम में आजकल जेसीबी मशीन से बर्फ हटाई जा रही है. केदारनाथ धाम तक घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम में स्थित हेलीपैड से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू हो गया है.
केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में अब कम ही समय बचा हुआ है. 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए केदारधाम के कपाट खोल दिये जाएंगे. 21 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा का भैरव पूजन के साथ शुभारंभ हो जायेगा. केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में समय कम और काम अधिक है. पहले से ही केदारनाथ दर्शनों के लिये रजिस्ट्रेशन और होटल-लाॅज फुल हो रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. यात्रा शुरू होने से पूर्व प्रशासन सबसे पहले केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग को दुरुस्त कर रहा है. इसी कड़ी में 18 किमी पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा बर्फबारी से पैदल मार्ग को जो भी क्षति पहुंची है, उसकी भी मरम्मत की जा रही है.
पढ़ें-CM Dhami ने खटीमा में निर्माणाधीन केवी का किया औचक निरीक्षण, जनवरी 2024 तक काम पूरा करने के निर्देश
पैदल मार्ग से बर्फ हटाते-हटाते अब मजदूर केदारनाथ धाम तक पहुंच चुके हैं. केदारनाथ धाम में स्थित हेलीपैड से भी बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो गया है. यहां जेसीबी मशीनों के जरिये बर्फ हटाई जा रही है. तीन महीनों तक जो जेसीबी मशीन बंद थी, उनका चलना भी अब शुरू हो गया है. अब शीघ्र ही धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू होने वाले हैं. धाम तक घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो गई है.