उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में कल से शुरू होगा बर्फ हटाने का काम, भीमबली तक हटाया गया ग्लेशियर - यमुनोत्री

शुक्रवार से केदारनाथ में बर्फ हटाने का काम शुरू होगा. यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के 44 जवान गौरीकुंड से भीमबली तक हल्के ग्लेशियर और बर्फ को हटा चुके हैं.

Kedarnath
केदारनाथ में कल से शुरू होगा बर्फ हटाने का काम

By

Published : Feb 27, 2020, 9:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम से बर्फ हटाने का काम कल शुक्रवार से शुरू होगा. 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर रुद्रप्रयाग प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यात्रा मैनेजमेंट फोर्स (वाईएमएफ) के 44 जवानों ने गौरीकुंड से भीमबली तक टूटकर गिरे हल्के ग्लेशियर और कुछ बर्फ को हटा दिया है.

29 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए की देखरेख में वुड स्टोन कंपनी बर्फ हटाने का काम शुरू करेगी. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के 44 जवानों द्वारा गौरीकुंड से भीमबली तक मार्ग पर गिरी हल्की बर्फ को हटा चुके हैं.

केदारनाथ में कल से शुरू होगा बर्फ हटाने का काम

ये भी पढ़ें:हाल-ए-शिक्षाः उत्तरकाशी के इस सरकारी स्कूल के बच्चों को नहीं मालूम प्रदेश का नाम, शिक्षक भी फुस्स

बार-बार मौसम खराब होने से पैदल मार्ग पर काम करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरीकुंड से भीमबली तक लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त मार्ग, स्क्रबर, नाले और पुश्तों का निर्माण किया जा रहा है. लोनिवि डीडीएमए के एई दीप चन्द्र नवानी ने बताया कि गौरीकुंड से भीमबलि तक आवाजाही में कोई दिक्कतें नहीं है. यहां रास्ता साफ है. जहां टूट-फूट है, उसकी मरम्मत काम चल रहा है. वुड स्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार से मौसम को देखते हुए सौ से डेढ़ सौ मजदूरों को बर्फ हटाने के काम में लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details