रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा पर मौसम की मार देखने को मिल रही है. इस बार बर्फबारी देरी से होने की वजह से यात्रा तैयारियां भी देर से शुरू की गई. अब चार दिन बाद केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं, लेकिन बीते दो दिनों से केदारपुरी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते धाम में दो से तीन फीट तक नई बर्फ जम चुकी है. जिसे साफ करने के लिए डीडीएमए के मजदूर जुटे हैं. अभी भी धाम में बर्फबारी होने की वजह से प्रशासन भी नतमस्तक नजर आ रहा है.
बता दें कि ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार के कपाट आगामी 25 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे, लेकिन धाम में जारी बर्फबारी के कारण यात्रा तैयारियों में खलल पड़ रहा है. केदारपुरी में दो दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है. ऐसे में जहां यात्रा तैयारियों में अड़चने पैदा हो रही है तो वहीं पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ चुके हैं. केदारनाथ में डीडीएमए और अन्य संस्थाओं के मजदूर बर्फ को साफ करने में जुटे हैं, जिससे धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा सके. साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों को भी आगे बढ़ाया जा सके, लेकिन बर्फबारी के चलते काम में खलल पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ रवाना हुई बाबा की डोली, झूमते जयकारे लगाते साथ चले श्रद्धालु