उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल मार्ग पर 10 किमी. तक हटाई गई बर्फ, अभी भी चुनौतियां बरकरार - केदारनाथ पैदल मार्ग

बारिश, बर्फबारी और तूफान के बीच केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को साफ करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. ग्लेशियरों को काटकर बनाये जा रहे पैदल मार्ग को खोलने में 100 से भी अधिक मजदूर लगे हुये हैं

केदारनाथ मार्ग पर बर्फ हटाते मजदूर.

By

Published : Apr 8, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 12:03 AM IST

रुद्रप्रयाग: आगामी 9 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं. जिसकी तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी हैं. इस साल धाम सहित केदारनाथ पैदल मार्ग पर रिकार्ड तोड़ बर्फबारी हुई है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से ऊपर 10 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. लेकिन अभी तक सिर्फ 10 किमी यात्रा मार्ग से ही बर्फ हट पाई है.

केदारनाथ मार्ग पर बर्फ हटाते मजदूर.

बारिश, बर्फबारी और तूफान के बीच केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को साफ करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. ग्लेशियरों को काटकर बनाये जा रहे पैदल मार्ग को खोलने में 100 से भी अधिक मजदूर लगे हुये हैं. लेकिन अभी तक सिर्फ 10 किमी यात्रा मार्ग ही साफ हो पाया है. इस बीच बर्फबारी के बाद हुये नुकसान की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं.

भारी बर्फबारी और बारिश के कारण बनाये गये रेन शैल्टर के साथ ही पैदल मार्ग के किनारे लगी सुरक्षा रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं आये दिन मौसम खराब होने के कारण पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिस कारण रास्ते से बर्फ हटाने में काफी समय लग रहा है.

Last Updated : Apr 9, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details