रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आपदा की त्रासदी से जन्मी सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस इस बार केदारनाथ यात्रा में सेवाएं नहीं देगी. जिसके कारण धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सिक्स सिग्मा के बिना केदार में स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना करना भी कठिन है. इस साल सिक्स सिग्मा मुख्य तौर से बदरीनाथ, हेमकुंड व रुद्रनाथ में अपनी मेडिकल सेवा प्रदान करेगा. साथ ही केदार में सिक्स सिग्मा की सिर्फ हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवा ही यात्रियों को मिल पाएगी.
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के स्वास्थ्य निदेशक डाॅ प्रदीप भारद्वाज ने चारधाम यात्रा में मेडिकल सर्विस दिए जाने के विषय में बताया जब भी कोई शिव भक्त केदारनाथ धाम पर आता है, तो वह शिव के साथ-साथ बेहतर मेडिकल सर्विस के लिए सिक्स सिग्मा को भी ढूंढ़ता है. मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य सेवा देने के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है. उन्हें विश्वास होता था कि यदि केदार बाबा के धाम पर हमें कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होगी तो सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम सजीव मुस्कराहट के साथ सामने खड़ी मिलेगी. उनकी समस्या का निवारण कर यात्रा को पूर्ण करने में सहायता देगी.
प्रदीप भारद्वाज ने बताया केदारनाथ धाम की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि जहां पर हर समय बर्फीली हवाएं चलती रहती हैं. वहां का तापमान भी शून्य डिग्री से नीचे रहता है, जिस कारण देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु कम समय में मौसम के अनुरूप ढल नहीं पाते हैं. उन्हें अधिक ऊंचाई होने के कारण कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम का केदार यात्रा में ना होना, आगामी यात्रा के लिए मुश्किलों भरा सफर हो सकता है. 2018 से केदारनाथ में मेडिकल सर्विस दे रही सिक्स सिग्मा की टीम को सेवाओं के संचालन में शासन-प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलता रहा है. इसी कारण से केदार में होने वाली मौतों के आंकडे़ को कम करने में सफलता मिली है. बीते वर्ष मिले अनुभव को देखते हुए मेडिकल टीम ने केदार यात्रा 2023 में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं देने का मन बनाया है.