रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है. आलम ये है कि सब्जी के बोरों में भी शराब सप्लाई की जा रही है. इस शराब तस्करी में नेपाली मूल के लोग सबसे ज्यादा पकड़े जा रहे हैं. आज भी 6 नेपाली मूल के लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभी तक 25 से ज्यादा नेपाली मूल के लोग अवैध शराब की सप्लाई करते हुए पकड़े जा चुके हैं.
दरअसल, थाना ऊखीमठ पुलिस भीरी, काकड़ागाड़, कुंड और चोपता क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आज चेकिंग के दौरान 6 नेपाली मूल के लोगों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 78 बोतल अवैध शराब बरामद हुआ है. ये सभी लोग अपने-अपने पिट्ठू बैग में शराब ले जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ थाना ऊखीमठ में आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शराब की तस्करी कर रहे 6 नेपाली गिरफ्तार ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब की तस्करी! नेपाली मूल की महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने करन निवासी सुरखेत, जिला राप्ती, नेपाल, गोपाल बहादुर निवासी सुरखेत, जिला राप्ती, नेपाल, टेक बहादुर निवासी दांग, जिला कैलाली, नेपाल, विक्रम मल्लानिवासी सिरी, जिला मुगू, नेपाल, प्रेम मल्ला निवासी सिरी, जिला मुगू, नेपाल, बैराभ मल्लानिवासी सिरी, जिला मुगू, नेपाल को पकड़ा है.
बता दें कि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से लेकर अभी तक रुद्रप्रयाग पुलिस 32 मुकदमों में 47 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनके पास से 1029 बोतल शराब की बरादगी की गई है. जिनका अनुमानित कीमत 8 लाख से ज्यादा आंकी गई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आए दिन शराब तस्करी में पकड़े जा रहे इन लोगों को पनाह कौन दे रहा है? जिनकी वजह से केदारनाथ यात्रा बदनाम हो रही है.
ये भी पढ़ेंःशराब तस्करी का ये तरीका देख पुलिस के भी उड़े होश! केदारनाथ यात्रा पड़ाव में खपाने का था प्लान