रुद्रप्रयागः विकासखंड जखोली के सिलगढ़ पट्टी के तैला में आयोजित तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव का रंगारंग समापन (Silgarh mahotsav 2023) हो गया है. मेले के अंतिम दिन विधायक भरत सिंह चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने मेले के आयोजन के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा भी की. वहीं, मेले में सिलगढ़ और बड़मा पट्टी के स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया.
सिलगढ़ महोत्सव में लोक गायक हेमंत बिष्ट ने जय नंदा, विक्रम कप्रवान ने जय भोले, बदली मनखी बदली जमानु समेत विजय पंत ने जय केदारा और लोक गायक सौरभ मैठाणी ने जय मां मठियाणा, सपना स्याळी विभिन्न शानदार प्रस्तुति देकर स्थानीय जनता को थिरकने पर मजबूर किया. सिलगढ़ विकास समिति ने विभिन्न मांगों का मांग पत्र विधायक भरत सिंह चौधरी के सामने रखा, जिसमें लस्तर बांया नहर का निर्माण, जैली तैला महरगांव सड़क का डामरीकरण, तैला में व्यवसायिक कॉलेज का निर्माण समेत विभिन्न मांगें रखी.