उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव का समापन, विधायक भरत चौधरी ने की 3 लाख रुपए देने की घोषणा

रुद्रप्रयाग के तैला में तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव 2023 का समापन हो गया. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. मेले में पहुंचे विधायक भरत चौधरी को सिलगढ़ विकास समिति ने अपना मांग पत्र भी सौंपा. जिस पर विधायक चौधरी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Silgarh Festival 2023
सिलगढ़ महोत्सव का समापन

By

Published : Jan 3, 2023, 7:41 PM IST

तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव का समापन.

रुद्रप्रयागः विकासखंड जखोली के सिलगढ़ पट्टी के तैला में आयोजित तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव का रंगारंग समापन (Silgarh mahotsav 2023) हो गया है. मेले के अंतिम दिन विधायक भरत सिंह चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने मेले के आयोजन के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा भी की. वहीं, मेले में सिलगढ़ और बड़मा पट्टी के स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया.

सिलगढ़ महोत्सव में लोक गायक हेमंत बिष्ट ने जय नंदा, विक्रम कप्रवान ने जय भोले, बदली मनखी बदली जमानु समेत विजय पंत ने जय केदारा और लोक गायक सौरभ मैठाणी ने जय मां मठियाणा, सपना स्याळी विभिन्न शानदार प्रस्तुति देकर स्थानीय जनता को थिरकने पर मजबूर किया. सिलगढ़ विकास समिति ने विभिन्न मांगों का मांग पत्र विधायक भरत सिंह चौधरी के सामने रखा, जिसमें लस्तर बांया नहर का निर्माण, जैली तैला महरगांव सड़क का डामरीकरण, तैला में व्यवसायिक कॉलेज का निर्माण समेत विभिन्न मांगें रखी.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी (Rudraprayag MLA Bharat Singh Chaudhary) ने कहा कि पहली बार मेले का शुभारंभ 2018 में शुरू किया गया था. क्षेत्रीय स्तर पर मेला शुरू करने का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराना है, ताकि वो आगे बढ़ सकें. साथ ही सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी विभागों के माध्यम से आम जनता तक पहुंच सके.

मेले के आयोजन के लिए 3 लाख रुपए की घोषणाःविधायक चौधरी ने कहा मेले हमारे शिष्टाचार संस्कृति का द्योतक है. ये हम सभी को आपस में जोड़े रखते हैं. इस अवसर पर उन्होंने मेले के आयोजन के लिए मेला समिति को तीन लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की. साथ ही समिति की मांगों का भी समाधान करने का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details