रुद्रप्रयागः बाबा केदार की नगरी केदारनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित समाज, देश के अनेक हिस्सों से पहुंचे भक्तों और बदरी केदार मंदिर समिति की ओर से केदार नगरी में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई. इस दौरान संपूर्ण केदारनगरी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रंग में रंगी नजर आई. दूर-दूर तक भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे सुनाई दिए.
बता दें कि पहाड़ों में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार (Krishna Janmashtami 2022) मनाया जा रहा है. बाबा केदार की नगरी में भी यह पर्व मनाया जा रहा है. केदारनाथ भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी (birth of Lord Krishna) निकाली. इस झांकी में केदारनाथ पहुंचे सभी भक्तों के अलावा साधु संत भी शामिल हुए. भगवान श्रीकृष्ण झांकी ने केदारनाथ मंदिर की एक परिक्रमा की और फिर इसके बाद केदारनाथ बाजार व हेलीपैड़ तक भक्तों को दर्शन दिए. इस दौरान केदारनगरी जय कन्हैला लाल की जयकारों से गूंजी.